Life Style
Safed Pani Ka Iilaz प्रदर की समस्या से हर औरत परेशान रहती है.

-Safed Pani Ka Iilaz प्रदर की समस्या से हर औरत परेशान रहती है.- सफ़ेद पानी यानि प्रदर की समस्या से हर औरत परेशान रहती है. इसी वजह से वह हमेशा चिडचिडी रहती है. यह एक बीमारी भी हो सकती है. इसका समय पर इलाज करना जरुरी है ताकि वजिना से जुडी कोई परेशानी ना हो. सफ़ेद पानी की वजह से औरते हमेशा तनाव ग्रसित रहती है.
Safed Pani Ka Iilaz प्रदर की समस्या से हर औरत परेशान रहती है.
- महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज को रोकने के लिए धनिये के बीज का इस्तेमाल करें। धनिया के बीज को पूरी रात पानी में भीगो दें। सुबह इस पानी को निथार कर खाली पेट पी लें।
- सुबह एक पका हुए केला खाए. अगर आप चाहें तो केले को देसी घी में ललागकर खाएं तो और जल्द आराम मिलेगा. इसके साथ ही आप केले को चीनी या फिर गुड़ के साथ खाए.
- 4 अंजीर को धोकर उसे साफ पानी में रातभर भिगो दें। सुबह खाली पेट अंजीर को अच्छी तरह चबाकर खा लें और फिर पानी पी लें। रोजाना ऐसा करने से महीनेभर में आपकी सफेद पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
- 1 लीटर पानी में अदरक को अच्छी तरह उबाल लें। जब यह उबल कर आधा रह जाए तो इसका सेवन करें
- गुलाब के पत्तों को पीस कर सुबह- शाम चम्मच दूध के साथ सेवन करने से भी इस समस्या को कम किया जा सकता है
- गाजर, मूली एवं चुकंदर के जूस का रोजाना पीने से भी व्हाइट डिस्चार्ज में राहत मिलती है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें