
Reliance AGM 2022 News : दिवाली से जियो की 5G शुरु : (RIL) आज दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी 45वीं सालाना जनरल बैठक यानी AGM आयोजित कर रही है. अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 5G सेवा दिवाली से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक देश के हर हिस्सा में सेवा उपलब्ध होगी, 2 लाख करोड़ के निवेश से Reliance JIO दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित करेगा.
ईशा अंबानी ने कहा कि एक साल में रिलायंस रिटेल के हर दिन के ऑर्डर 2.5 गुना बढ़े हैं.
Reliance AGM 2022 News : दिवाली से जियो की 5G शुरु : Jio 5G के साथ अपनी योजना की घोषणा की है. रिलायंस जियो ने शीर्ष 1,000 शहरों में 5G कवरेज योजना पूरी कर ली है और अपने घरेलू 5G टेलीकॉम गियर की फील्ड टेस्टिंग भी की है.इस वार्षिक आम बैठक को वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है। बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio Meet पर देख सकते हैं। इसे यूट्यूब और फ्लेम्स ऑफ ट्रुथ पर भी देखा जा सकता है,हम अखिल भारतीय योजना बनाएंगे. दिवाली तक हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई महानगरों सहित कई शहरों में 5जी लॉन्च करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें