Shilpa Shinde In Jhalak Dikhalaja माधुरी दीक्षितऔर शिल्पा शिंदे आमने सामने नजर आ रही हैं.

Shilpa Shinde In Jhalak Dikhalaja माधुरी दीक्षितऔर शिल्पा शिंदे आमने सामने नजर आ रही हैं. – झलक दिखला जा 10 जल्दी शुरू होने वाला है. इसका प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसको देखकर लोगों का एक्साइटमेंट भी बढ़ गया है. इसमें माधुरी दीक्षितऔर शिल्पा शिंदे आमने सामने नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ शिल्पा की दिलचस्प गुफ्तगू दिखाई गई है। साथ ही वह डांस का जलवा भी दिखाती नजर आई हैं।
Shilpa Shinde In Jhalak Dikhalaja माधुरी दीक्षितऔर शिल्पा शिंदे आमने सामने नजर आ रही हैं. – प्रोमो की शुरुआत माधुरी के क्यूट अंदाज में पूछे गए सवाल से होती है। वो पूछती हैं, ‘’शिल्पा जी, इतने दिन कहां थीं आप?’’, ‘’हम कर रहे थे झलक का इंतजार.’’ साथ ही वह माधुरी के पॉपुलर गाने ‘टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज मेरा घांघरा’ पर डांस करती दिखती हैं.’बिग बॉस’ सीजन 11 की विनर ‘झलक दिखला जा’ में डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी। एंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में लंबे वक्त तक अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का करियर डूबने की कगार पर था
प्रोमो में शिल्पा , माधुरी को यह भी बताती नजर आती हैं कि उन्होंने सलमान खान के लिए ‘बिग बॉस’ किया था और ‘झलक’ उनके लिए कर रही हैं
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें