Gori Nagori Latest Video In Big Boss-16 केवल स्टेज पर खुद धमाकेदार डांस किया

Gori Nagori Latest Video In Big Boss-16 केवल स्टेज पर खुद धमाकेदार डांस किया – सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 की शरूआत हो चुकी है। हमेशा की तरह इस शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बिग बॉस 16 एक बार फिर से खबरों में बना हुआ है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सलमान खान के इस शो में इस बार राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी (Gori Nagori) धमाल मचाती हुईं नजर आ रही हैं
View this post on Instagram
Gori Nagori Latest Video In Big Boss-16 केवल स्टेज पर खुद धमाकेदार डांस किया – उन्होंने ‘बिग बॉस 16′ में एंट्री करते ही न केवल स्टेज पर खुद धमाकेदार डांस किया, बल्किसलमान खान को भी ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया। वहीं सलमान खान भी गोरी नागोरी की तारीफें करते नहीं थके। उन्होंने सरेआम गोरी नागोरी से कहा, “आप मुझे बहुत अच्छी लगीं।”
View this post on Instagram
गोरी नागौरी ने बिग बॉस घर में रैप सॉन्ग पर अपनी लचकदार कमर मटकाते हुए नजर आई. उनके म्यूजिक वीडियोज पर लाखों व्यूज आ रहे हैं. यहां मौजूद कंटेस्टेंट्स यह देखकर हैरान हो जाते हैं।आपको बता दें कि गौरी कई बार अपने बोल्ड अंदाज को लेकर विवादों में घिर चुकी हैं और अपने मूव्स की वजह से उन्हें कई बार लोगों की उपहास भी सुननी पड़ी थी. गोरी का असली नाम तसलीमा बानो है और आज गोरी डांसर सपना चौधरी के नाम से मशहूर डांसर बन चुकी हैं और इससे पहले सपना के साथ काम कर चुकी हैं
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें