First Space Film Shooting तरिक्ष में फिल्म की शूटिंग

First Space Film Shooting तरिक्ष में फिल्म की शूटिंग – दुनिया में हर मुमकिन स्टंट करने के बाद एक्टर टॉम क्रूज अब अपनी आने वाली फिल्म के लिए स्पेसवॉक करने के लिए अंतरिक्ष में जा सकते हैं. 60 साल हॉलीवुड स्टार द बॉर्न आइडेंटिटी डायरेक्टर डग लिमन के साथ मिलकर एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. बुर्ज खलिफा चढ़ने से लेकर अमेरिकी फाइटर प्लेन एफ 18 उड़ाने तक ऐसा कोई ही स्टंट है जो हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ना किया हो. लेकिन अब टॉम क्रूज एक ऐसी चीज करने वाले हैं, जिस अबतक ना तो किसी ने किया है और ना ही किसी ने ऐसा सोचा होगा एक्सियम की योजना टॉम क्रूज और डायरेक्टर डग लीमन को इस साल फिल्म की शूटिंग करने के लिए ISS पर भेजने की है.
First Space Film Shooting तरिक्ष में फिल्म की शूटिंग – ऐसा होता है, तो यह अंतरिक्ष में शूट होने वाली दूसरी फिल्म होगी. वैसे तो योजना यह थी कि यह अंतरिक्ष में शूट होने वाली पहली फिल्म होगी, लेकिन इसकी जानकारी आने के बाद रूसी फिल्म निर्माताओं ने ‘द चैलेंज’ नाम की एक फिल्म अंतरिक्ष में शूट की,नासा एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिडेनस्टीन ने ट्विटर पर खबर को कंफर्म करते हुए लिखा, “स्पेस स्टेशन पर टॉम क्रूज के साथ फिल्म पर काम करने को लेकर नासा एक्साइटेड है. नासा के इस एंबिशियस प्लान को हकीकत बनाने के लिए हमें पॉपुलर मीडिया की जरूरत है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें