धर्म-ज्योतिष
Vastu Tips For Plant पौधे होने से घर में स्वच्छ हवा के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी आती है

Vastu Tips For Plant पौधे होने से घर में स्वच्छ हवा के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी आती है – कहा जाता है कि इंसान की किस्मत बदलते कभी भी देर नहीं लगती है. मां लक्ष्मी (maa laxmi) किसी पर भी अपनी मेहरबानी कभी भी बरसा (maa laxmi kripa symbols) सकती हैं. घर में पेड़-पौधे लगाना सबको पसंद होता है, इन्हें लगाना हर मायने में सही भी होता है. घर के गार्डन (Home Garden) में पौधे होने से घर में स्वच्छ हवा के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) भी आती है
Vastu Tips For Plant पौधे होने से घर में स्वच्छ हवा के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी आती है
- पारिजात का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाए जाने पर घर से नकारात्मकता को दूर करता है। पारिजात के फूलों की सुगंध मन को शांतकरने और तनाव दूर करने में मदद करती है वास्तु के अनुसार इन फूलों की महक से तनाव दूर हो जाता है।
- वास्तु जानकारों का कहना है कि कनेर का पौधा घर-परिवार के लिए बहुत शुभ होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस पौधे में भगवान विष्णु का निवास होता है.पीले कनेर का पौधा लगाने से भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है.
- घर पर बबूल का पौधा लगाने से बचना चाहिए। असर में, यह पौधा कांटेदार होता है। मगर देवी लक्ष्मी को कोमल और सुगंधित पौधे प्रिय है। साथ ही वे ऐसे पौधों में वास करती है। वहीं इसके विपरित कांटेदार पौधों वाले घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें