धर्म-ज्योतिष
Vastu Tips For Keeping At Home सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करती है।

Vastu Tips For Keeping At Home सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करती है। – लोग घरों को सजाने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इससे घर की खूबसूरती और भी बढ़कर आती है। वहीं कई लोग घर पर एंटिक पीस व मूर्तियां लगाना भी पसंद करते हैं। मगर वास्तु के अनुसार, ये मूर्तियां व तस्वीरें घर में सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करती है।
Vastu Tips For Keeping At Home सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करती है।
- हाथियों को वास्तु, ज्योतिष और लाल किताब में अच्छी तरह से दर्शाया गया है। दरअसल किताबों से लेकर पुराणों तक हर चीज में हाथी को शुभ बताया गया है। हाथी शक्ति, धीरज, साहस, शांति, प्रेम और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- हिन्दू धर्म में कछुए को बहुत शुभ माना जाता है. कछुए को भगवन विष्णु से जोड़कर देखा जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जब भी कछुए की मूर्ति घर लाएं, उसे घर के पूर्व या उत्तर दिशा में स्थापित करें. इसे आप घर के ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं
- अगर आप में आत्मविश्वास की कमी है और इसके कारण किसी भी काम को आप पूरा नहीं कर पाते हैं तो आपको अपने घर में पीतल का शेर रखना चाहिए. शेर आत्म-विश्वास और शक्ति का प्रतीक होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पीतल का बना हुआ एक शेर घर की उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व महावास्तु क्षेत्र में रखें
- बच्चे पढ़ने में अगर आनाकानी करते हैं तो आप उनके कमरे में हरे रंग के तोते की तस्वीर जरुर लगाएं। आप इस बात का भी ध्यान रखें कि पढ़ते समय बच्चे का मुंह उत्तर-दिशा की ओर हो। बेडरुम में लगाएं तोते की तस्वीर अगर आपके आपसी रिश्ते अच्छे नहीं हैं
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें