धर्म-ज्योतिष
Vastu Tips For Bedroom अगर घर पर रखी चीजों का वास्तु सही नहीं है तो

Vastu Tips For Bedroom अगर घर पर रखी चीजों का वास्तु सही नहीं है तो – घर के हर हिस्से और चीज को लेकर वास्तु शास्त्र में नियम बताए गए हैं। अगर आपका घर और घर पर रखी चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार होंगी, तो जीवन में खुशहाली और पॉजिटिविटी बनी रहेगी। लेकिन अगर घर पर रखी चीजों का वास्तु सही नहीं है तो इससे जीवन में कई तरह की मुसीबतें आने लगती है
Vastu Tips For Bedroom अगर घर पर रखी चीजों का वास्तु सही नहीं है तो
- पति-पत्नी के रूम में बेड की दिशा या तो दक्षिण की ओर या दक्षिण-पश्चिम में होनी चाहिए. अगर बेड की स्थिति इन दोनों दिशा में होती है तो नेगेटिविटी दूर रहती है
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बिस्तर किसी बीम के नीचे नहीं होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि बीम के नीचे बिस्तर लगे होने से रिश्तो में दूरियां बढ़ती हैं
- यहां का यह कक्ष आकार की दृष्टि से वर्गाकार या आयताकार हो। यहां के शयन कक्ष की आंतरिक साज-सज्जा वास्तु अनुकूल हो। इस शयन कक्ष का द्वार अंदर की ओर खुले।
- आमतौर पर लोग बेडरुम की डेकोरेशन के लिए बेडरूम में फव्वारा या फिश पॉट रख लेते हैं। वास्तु शास्त्र में घर मे पानी जमा रखना अशुभ माना गया है। कहते हैं कि इससे घर में कलह होती है। इसलिए सिर्फ पीने का पानी ही रखना चाहिए
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें