धर्म-ज्योतिष
Lucky Plant For Home इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है

Lucky Plant For Home इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है – घर शानदार बने, या फिर साधारण इसकी सुंदरता चारों ओर की हरियाली से नजर आती है।यदि पेड-पौधे नाहो तो घर अधुरा सा नजर आता है। सभी को अपने घर पर पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते है जिसके लगाने से नाकारात्मकता उत्पन्न होने लगती है।
Lucky Plant For Home इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तुलसी बेहद शक्तिशाली, पवित्र और शुभ पौधा होता है, जो घर में सकारात्मकता को बढ़ाता है
- दूब का पौधा- यदि आप गार्डन या घर के सामने दूब का पौधा उगा लें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी. घर के सामने दूब का पौधा लगाने के और भी कई फायदे होत संतान प्राप्ति के लिए भी घर के सामने इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है
- जेड प्लांट की पत्तियां छोटी गोलाकार होती हैं. इसे सौभाग्य प्रदान करने के लिए जाना जाता है. फेंगशुई के मुताबिक, जेड प्लांट अच्छे भाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है
- लिली का पौधा- आपने इस पौधे के बारे में सुना होगा। इसे घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है। इससे घर परिवार में शांति का माहौल बना रहता है। इसलिए इस पौधे को अपने घर के लिविंग रुम या फिर मेडिटेशन वाले कमरे में लगाना चाहिए।
- रबर का पौधा – वास्तुशास्त्र के अनुसार रबर का पौधा घर पर लगाने के लिए काफी अच्छा होता है यह पौधा धन और वैभव देने वाला माना जाता है। इसके गोल पत्ते सिक्के जैसे प्रतीत होते हैं। यह पौधा बहुत ही शुभ बताया गया है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें