Jivitputrika Vrat 2022 : मिथिला में जितिया व्रत नहाय खाय आज,अन्य जगहों पर कल

Jivitputrika Vrat 2022 : मिथिला में जितिया व्रत नहाय खाय आज,अन्य जगहों पर कल : हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का विशेष महत्व है. हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है. इस व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत के अलावा जिउतपुत्रिका, जितिया, जिउतिया और ज्युतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. माताएं ये व्रत पुत्र प्राप्ति, संतान के दीर्घायु होने एवं उनकी सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं जीवितपुत्रिका व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में,
Jivitputrika Vrat 2022 : : इस साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 17 सितंबर 2022 को दोपहर 02:14 बजे से लेकर 18 सितंबर 2022 को सायंकाल 04:32 बजे तक रहेगी. चूंकि सनातन परंपरा में प्रत्येक पर्व उदया तिथि में मनाया जाता है, ऐसे में जितिया व्रत इस साल 18 सितंबर 2022 को ही मनाया जाएगा और इसका पारण 19 सितंंबर को किया जाएगा.
जीवित्पृत्रिका व्रत तीन दिनों तक चलता है और इस बार यह व्रत 18 सितंबर को पड़ रहा है. लेकिन 17 सितंबर से ही पूजा शुरू हो जाएगी. 17 सितंबर यानि कल से ही इस व्रत की तैयारियां व विधि शुरू होंगी. पहले दिन नहाए-खाय होता है. इस दौरान महिलाएं छठ की तरह ही सुबह गंगा व पवित्र नदी में स्नान करती हैं और दिन में केवल एक बार सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें